|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाक की फ़ाल्कन सौदे पर तीखी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने भारत के इसराइल से विमानों पर लगाए जाने वाले रेडार ख़रीदने की ख़बरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र में शांति ख़तरे में पड़ जाएगी. भारत ने शुक्रवार को इसराइल से फ़ाल्कन रेडार ख़रीदने की घोषणा की थी जिन्हें रूसी विमान इलिशिन पर लगाया जाएगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद कसूरी ने कराची में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि भारत पाकिस्तान को ध्यान में रख कर हथियारों की ख़रीद बढ़ा रहा है और इससे दोनों देशों के बीच हथियारों की होड़ बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हथियारों में शक्ति संतुलन बनाए रखने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगा. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पारंपरिक हथियारों में दोनो देशों के बीच बढ़ता अंतर पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है. फ़ाल्कन रेडार प्रणाली के ज़रिए भारत पाकिस्तानी के अंदरूनी इलाक़ो तक नज़र रख पाएगा. दोनों देश पिछले साल युद्ध की कगार तक पहुंच गए थे, उसे ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के लिए यह गंभीर मामला हो सकता है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी हाल में दो ऐसी मिसाइलों का परीक्षण किया था जो परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती हैं. साथ ही पाकिस्तान अमरीका से एफ़-16 विमान की पहली खेप हासिल करने की लगातार कोशिश कर रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||