|
इराक़ में जेल से सुरंगों का पता चला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारियों ने कहा है कि मुख्य जेल से बाहर निकलने के लिए क़ैदियों ने दो सुरंगें निकाल लीं लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके निकल भागने की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की जाँच शुरू की गई है. अधिकारियों का कहना है कि कैंप बुक्का नाम की इस जेल से क़ैदियों ने बाहर निकलने लिए यह सुरंग बनाने में प्लास्टिक, धातु और लकड़ी के औज़ारों का इस्तेमाल किया. अमरीकी सेना की एक प्रवक्ता मेजर फ्लोरा ली ने कहा कि इनमें से एक सुरंग की लंबाई तो क़रीब 200 मीटर है और यह जेल से इतनी दूर जाकर निकलती है जहाँ सुरक्षा घेरा भी ख़त्म हो जाता है लेकिन कोई क़ैदी निकल नहीं सका. दूसरी सुरंग क़रीब 100 मीटर लंबी थी. प्रवक्ता ने कहा कि जेल के कुछ शौचालयों और कुछ अन्य स्थानों पर गंदगी पाई गई जिसके बाद तलाश तेज़ की गई तो इन सुरंगों का पता चला. लंबी सुरंग का रास्ता एक क़ैदी की कोठरी में से निकला पाया गया जो क़रीब चार मीटर ज़मीन के नीचे चला और जेल के द्वार से बाहर निकला. इन सुरंगों का पता चलने के तुरंत बाद क़ैदियों की गिनती की गई और किसी क़ैदी को ग़ायब नहीं पाया गया. एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि हो सकता है कि ये क़ैदी जेल से बाहर निकलने के लिए रात होने का इंतज़ार कर रहे थे जब अंधेरा होता और मौसम भी कुछ ख़राब था. केंप बुक्का जेल दक्षिणी शहर उम्म क़स्र के पास है और उसमें क़रीब छह हज़ार क़ैदी हैं और यह संख्या इराक़ में अमरीकी हिरासत में बंदी कुल क़ैदियों की क़रीब दो तिहाई है. अमरीकी सैन्य प्रवक्ता ने इन सुरंगों को क़ैदियों के जेल से भागने की एक विस्तृत योजना क़रार दिया. प्रवक्ता ने कहा कि सुरंगें इतनी चौड़ी थीं कि एक वक़्त में एक आदमी आराम से भाग निकल सकता है और इन्हें खोदने में कई सप्ताह का समय लगा होगा. इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई है और रैड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पहले भी सुरंगें तो पाई गईं लेकिन इतने बड़े पैमाने पर नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||