| बग़दाद में संघर्ष में 24 विद्रोहियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना ने कहा है कि राजधानी बग़दाद में विद्रोहियों और अमरीकी गठजोड़ बलों के बीच मुठभेड़ में 24 विद्रोही मारे गए हैं. अमरीकी सेना के एक बयान के अनुसार गठजोड़ सैनिकों पर रविवार स्थानीय समयानुसार 12 बजे दिन में विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला किया. हमले में छह सैनिक घायल हो गए. प्रवक्ता ने घटना के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी नहीं दी है. इससे पहले रविवार को ही मूसल में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के भ्रष्टाचाररोधी विभाग के प्रमुख की हत्या कर दी. बाद में विद्रोहियों ने मारे गए पुलिस अधिकारी के जनाज़े को भी निशाना बनाया और दो लोगों की हत्या कर दी थी. अल-क़ायदा चरमपंथी संगठन की स्थानीय इकाई ने मूसल हमले की ज़िम्मेदारी ले ली है. इससे पहले शनिवार को किरकुक में एक पुलिस अधिकारी के जनाज़े पर विद्रोही हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे. बग़दाद के पास ही बक़ूबा में इराक़ी नेशनल गार्ड की चौकी पर विद्रोही हमले में कम से कम 13 लोग घायल हो गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||