|
हमले में 11 इराक़ी पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक कार बम हमले में पुलिस के कमांडो दस्ते के 11 जवान मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार ये हमला बग़दाद के पश्चिम में स्थित रमादी शहर की एक जाँच चौकी पर हुआ. अमरीकी सेना ने कहा है कि गुरुवार शाम हुए इस हमले में नौ इराक़ी पुलिसकर्मी और दो अमरीकी जवान घायल भी हुए हैं. हमले में दो आम लोगों को भी चोटें आई हैं. रमादी में विद्रोहियों पर नियंत्रण के लिए पिछले महीने ही सुरक्षा चौकियाँ स्थापित की गई थीं. हाल के दिनों में अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बलों द्वारा नियंत्रित सुरक्षा चौकियों पर आत्मघाती हमले बढ़े हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||