|
इराक़ी संसद की बैठक अगले सप्ताह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजनीतिक दलों के वार्ताकारों ने कहा है कि इराक़ी संसद की दूसरी बैठक अगले सप्ताह के आरंभ में होगी. अगले सप्ताह होनेवाली बैठक में संसद के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. इराक़ में दो महीने पहले हुए चुनाव के बाद भी सरकार गठित नहीं हो सकी है और इस बारे में बातचीत चल रही है. इराक़ के कुर्द उपप्रधानमंत्री बरहम सालेह और शियाओं के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाईटेड इराक़ी एलायंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसी बातचीत के तहत संसद की बैठक बुलाने का फ़ैसला हुआ. बरहम सालेह ने कहा कि सरकार बनाने में देर इसलिए हो रही है क्योंकि सुन्नी अरब के प्रतिनिधियों को भी सरकार में शामिल करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि इराक़ में राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है और एक ऐसी सरकार की जो आतंकवाद से निपट सके. हिंसा इराक़ में हिंसा की ताज़ा घटनाओं में एक इराक़ी सेना अधिकारी की हत्या कर दी गई है. दक्षिणी इराक़ में नेशनल गार्ड की एक डिवीज़न मेजर जनरल सलमान मोहम्मद को बग़दाद मे तब मारा गया जब वे किसी की अंत्येष्टि से लौट रहे थे. उनका एक बेटा भी इसमें मारा गया है. इसके पहले बग़दाद में ही एक अमरीकी सैनिक अड्डे में पाँच महिला सफ़ाईकर्मी तब मारी गईं जब घर लौटते समय उनपर घात लगाकर हमला हुआ. बग़दाद के ही दक्षिण में एक और आत्मघाती बम हमला हुआ जिसमें दो लोग मारे गए और लगभग 20 लोग घायल हो गए. अधिकत हताहत तीर्थयात्री थे जो कर्बला में रविवार से शुरू हो रहे धार्मिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||