BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 मार्च, 2005 को 04:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीनी क़ानून 'भड़काऊ' है: ताइवान
चीनी संसद
संसद ने सर्वसम्मति से क़ानून पारित किया
ताइवान ने चीन के उस नए क़ानून की निंदा की है जिसके तहत कहा गया है कि ताइवान के ख़ुद को औपचारिक तौर पर स्वतंत्र घोषित करने की स्थिति में चीन उसपर हमला कर सकता है.

ताइवान सरकार के एक बड़े अधिकारी जोसफ़ वु ने कहा है कि ऐसे 'गंभीर भड़काऊ क़दमों' से क्षेत्र की सुरक्षा पर गहरा असर पड़ता है.

चीनी संसद ने ताइवान पर, उसकी औपचारिक स्वतंत्रता की घोषणा होने पर, हमला करने को वैध ठहराने वाले क़ानून को पारित कर दिया है.

मगर चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने कहा है कि ये क़ानून संबंधों को मज़बूत करने के लिए लाया गया है ना कि लड़ाई के लिए.

चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन में इस क़ानून को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

सोमवार को इस मुद्दे पर हुए मतविभाजन में क़ानून के पक्ष में 2896 मत पड़े, जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा.

अभी एक दिन पहले राष्ट्रपति हु जिंताओ ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था.

तनाव बढ़ने की आशंका

चीनी संसद ने सेना के लिए बजट में 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को भी स्वीकृति दे दी है.

 यह क़ानून ताइवान को चीन से अलग नहीं होने देने के जनता के दृढ़ इरादे का प्रतीक है
वरिष्ठ सांसद वु बांगुओ

ताइवान ने इस क़दम की निंदा करते हुए कहा है कि इसका क्षेत्रीय स्थिरता को नुक़सान पहुँचाएगा.

अमरीकी विदेश मंत्रि कोंडोलीज़ा राइस ने नए चीनी क़ानून से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका जताई है.

चीन 1949 में अलग हुए ताइवान को अब भी अपना हिस्सा मानता है.

क़ानून पारित होने के बाद प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ ने कहा कि नए क़ानून का लक्ष्य ताइवान के साथ रिश्ते में मज़बूती लाना है.

संसद के एक वरिष्ठ सदस्य वु बांगुओ ने कहा, "यह क़ानून ताइवान को चीन से अलग नहीं होने देने के जनता के दृढ़ इरादे का प्रतीक है."

हु जिंताओ जिंताओ सबसे शक्तिशाली
चीन में राष्ट्रपति हु जिंताओ ने चीनी सेना का भी नियंत्रण सँभाल लिया है.
चीनचीन में सत्ता की संरचना
चीन में सत्ता कैसे चलती है? उस पर किसका नियंत्रण है? पढ़िए...
चीन में और होते ग़रीब
दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश में ग़रीबो की स्थिति शोचनीय...
 चीनी अल्पसंख्यकचीन के अल्पसंख्यक
चीन में नस्ली और धार्मिक असहिष्णुता की समस्या पिछले सालों में गहराई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>