|
चीन के सैनिक बजट में भारी बढ़ोतरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन ने एक बार फिर अपने सैनिक बजट में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है. वित्त मंत्री जिन रेनकिंग ने देश की संसद नेशनल पीपुल्स काँग्रेस के वार्षिक बैठक में सरकारी ख़र्च में सात प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया. घोषणा के अनुसार चीन अपने क़रीब 25 लाख सैनिकों पर ख़र्च में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा. चीन का कहना है कि सेना को और आधुनिक बनाने के लिए ख़र्च में बढ़ोतरी की जा रही है. आधिकारिक रूप से चीन का सैनिक ख़र्च 25 अरब डॉलर प्रति वर्ष है लेकिन जानकारों का कहना है कि सच्चाई कुछ और ही है और चीन इससे दोगुना इस पर ख़र्च करता है. बीजिंग से बीबीसी संवाददाता रुपर्ट विंगफ़ील्ड हेज़ का कहना है कि दिन-प्रतिदिन चीनी सैनिकों को आधुनिक बनाने की कोशिश की जा रही है. और इसी कारण चीन ने इतनी बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है. लेकिन जानकारों का मानना है कि इतनी बढ़ोतरी के बावजूद चीन की सेना को पूरी तरह आधुनिक बनने में सालों लग सकते हैं. चीन के पड़ोसी देश जापान के साथ-साथ ताइवान ने इस पर चिंता जताई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||