|
ताइवान के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रपति चेन शुई बियान पर गोली चलाई गई है. इस हमले में उप राष्ट्रपति एनेते लू भी घायल हुई हैं. बताया गया है कि राष्ट्रपति बियान को पेट में गोली लगी है लेकिन उनकी हालत ख़तरे से बाहर है. बीबीसी संवाददाता क्रिस हॉग के अनुसार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों ताइवान के दक्षिणी भाग में चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी उन पर गोलियाँ चलाई गईं. दोनों एक खुली जीप में पीछे बैठे हुए थे और उनकी गाड़ी समर्थकों की भीड़ के बीच से गुज़र रही थी. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितनी गोलियाँ चलाई गईं. स्थानीय टेलीविज़न पर दिखाया गया है कि गाड़ी के शीशों में गोली से बने छेद दिखाए गए हैं. ख़तरा नहीं दोनों नेताओं के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों अस्पताल में होश में हैं और उनकी जान को कोई ख़तरा नहीं है. प्रवक्ता ने राष्ट्रपति की ओर से द्वीप की जनता से अपील की है कि वे शांत रहें. उनका कहना था कि ये स्पष्ट नहीं है कि ये किसी व्यक्ति का काम है या इसके पीछे कोई चरमपंथी गुट है. ताइवान में शनिवार को होने वाले चुनाव और जनमत संग्रह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे. उल्लेखनीय है कि इन चुनावों और ख़ासकर जनमत संग्रह को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस जनमत संग्रह से यह तय होना है कि ताइवान पर चीनी हमले की स्थिति में सैनिक कार्रवाई के लिए ताइवान को तैयारी करनी चाहिए या नहीं. चीन इस जनमत संग्रह का विरोध कर रहा है. चीन का कहना है कि ताइवान चीन का हिस्सा है और जनमत संग्रह अलग राष्ट्र की स्थापना की कोशिश है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||