|
चीन में पहली निजी एयरलाइन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में पहली बार किसी निजी एयरलाइन ने उड़ान भरी है जिसके साथ ही नागरिक उड्डयन पर सरकार का एकाधिकार टूट गया है. शुक्रवार को ओके एयरलाइंस ने उत्तरी चीन के तियानजिन प्रांत से चंगसा के लिए पहली उड़ान भरी जिसके साथ ही पहली बार चीन में किसी निजी एयरलाइन की उड़ानें शुरु हुई हैं. पिछले महीने चीन की सरकार ने कई ऐसे क्षेत्रों को निज़ी निवेश के लिए खोला है जिनमें पहले सरकार का एकाधिकार था. ओके एयरलाइंस की शुरुआत के साथ ही चीन में सस्ती उड़ानों का दौर आ सकता है. तियानजिन चंगसा रुट पर ओके एयरलाइंस के ही विमान चलेंगे. एयरलाइंस को उम्मीद है कि घरेलू उड़ानों से ख़ासा फ़ायदा होगा. चीन में पिछले कुछ सालों में घरेलू उड़ानों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कहा जा रहा है कि इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है. चीन में तीन और निज़ी एयरलाइंस है कम पैसों पर उड़ान उपलब्ध कराने का प्रस्ताव कर चुके हैं. ये सभी एयरलाइंस सरकार की ओर से अनुमति मिलने की प्रतीक्षा में है. चीन मे घरेलू उड़ानों में गुंजाइश बहुत है लेकिन प्रेक्षकों के अनुसार यह देखना होगा कि एयरलाइनों को कितना फायदा उठाने की स्वतंत्रता मिलती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||