BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अक्तूबर, 2003 को 12:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमानचालक अड़ा क्योंकि यात्री महिला मोटी थी
ईजिप्टएयर का विमान
विमान तीन घंटे हवाई अड्डे पर रुका रहा

ईजिप्ट एयर का एक विमान काहिरा हवाई अड्डे पर तीन घंटे रुका रहा.

वजह यह थी कि विमानचालक ने यह कह कर विमान उड़ाने से इंकार कर दिया था कि विमान में एक बहुत ही मोटी महिला सवार है.

महिला के एक रिश्तेदार और अन्य यात्रियों ने विमानचालक को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह अड़ा रहा.

मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्टों के मुताबिक पायलट का कहना था कि महिला इतनी मोटी है कि उड़ान में उसे कुछ भी हो सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पायलट की आपत्तियों में कोई दम नहीं था कि क्योंकि महिला विमान में सफ़र करने में सक्षम थी.

महिला अज्ञात रही

महिला की पहचान और उसके वज़न की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

विमानचालक ने जब महिला से उतरने को कहा तो उसके साथ आए एक बच्चे ने इस पर एतराज़ किया.

फिर अन्य यात्री भी इस बहस में शामिल हो गए और उन्होंने भी महिला का साथ दिया.

पाँच यात्री यह कह कर विमान से उतर गए कि यह एक अच्छा शगुन नहीं है.

आख़िरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों के बीचबचाव करने पर विमानचालक उड़ान 870 को ले जाने पर तो राज़ी हो गया लेकिन उसने अपनी आपत्ति जारी रखी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>