|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विमानचालक अड़ा क्योंकि यात्री महिला मोटी थी
ईजिप्ट एयर का एक विमान काहिरा हवाई अड्डे पर तीन घंटे रुका रहा. वजह यह थी कि विमानचालक ने यह कह कर विमान उड़ाने से इंकार कर दिया था कि विमान में एक बहुत ही मोटी महिला सवार है. महिला के एक रिश्तेदार और अन्य यात्रियों ने विमानचालक को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह अड़ा रहा. मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्टों के मुताबिक पायलट का कहना था कि महिला इतनी मोटी है कि उड़ान में उसे कुछ भी हो सकता है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पायलट की आपत्तियों में कोई दम नहीं था कि क्योंकि महिला विमान में सफ़र करने में सक्षम थी. महिला अज्ञात रही महिला की पहचान और उसके वज़न की कोई जानकारी नहीं दी गई है. विमानचालक ने जब महिला से उतरने को कहा तो उसके साथ आए एक बच्चे ने इस पर एतराज़ किया. फिर अन्य यात्री भी इस बहस में शामिल हो गए और उन्होंने भी महिला का साथ दिया. पाँच यात्री यह कह कर विमान से उतर गए कि यह एक अच्छा शगुन नहीं है. आख़िरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों के बीचबचाव करने पर विमानचालक उड़ान 870 को ले जाने पर तो राज़ी हो गया लेकिन उसने अपनी आपत्ति जारी रखी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||