|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शादी की खुशी से विमान गिरा
भारत में शादी-ब्याह के मौक़े पर खुशी जताने के लिए गोली चलाने और फिर कोई हादसा होने की बात तो नई नहीं मगर ऐसा ही कुछ हुआ यूरोप के देश सर्बिया में जहाँ एक हवाई जहाज़ ही शादी की भेंट चढ़ गया. ये शादी हो रही थी मध्य सर्बिया में. अब सर्बिया में शादी के मौक़े पर लोग अपनी खुशी का इज़हार गोलियाँ चलाकर करते हैं. तो इस शादी में शामिल कुछ लोगों ने दनादन शादी की जगह पर हवाई फ़ायर करने शुरू किए. मगर उन्हें क्या पता था कि खुशी में चलाई उनकी ये गोली किसे निशाना बनाएगी. हुआ ये कि गोली जा लगी ऊपर उड़ रहे एक हवाई जहाज़ पर. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोली हवाई जहाज़ के डैने में लगी और फिर उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं. थोड़ी ही देर में हवाई जहाज़ नीचे बिजली की तारों पर जा गिरा. दो सीटों वाले इस छोटे हवाई जहाज़ में दो लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए. सर्बिया में समारोहों के दौरान गोली चलाने का रिवाज़ आम है मगर सरकार इसके ख़तरों के बारे में सचेत करने के लिए अभियान चलाती रहती है. लेकिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं और कई बार इस कारण लोगों की जान भी चली गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||