|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ानों में सुरक्षाकर्मी तैनात करो: अमरीका
अमरीका ने कहा है कि विदेशी एयरलाइन्सों को अमरीका पहुँचने वाली अपनी कुछ उड़ानों में सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना होगा. अमरीकी अधिकारियों ने ये अधिकार हासिल कर लिए हैं कि वे विदेश विमान सेवाओं को उड़ानों पर सशस्त्र गार्ड तैनात करने के आदेश दे सकें. ताज़ा अमरीकी निर्देश इस आशंका के बीच आए हैं कि चरमपंथी हमलों में विमानों का इस्तेमाल किया जा सकता है. अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि विमान कंपनियों को बताया जाएगा कि किन उड़ानों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएँ. अमरीका की आंतरिक सुरक्षा के मंत्री टॉम रिज ने कहा है कि अगर किसी एयरलाइन्स ने इन आदेशों की अनदेखी की तो उसकी अमरीका आने वाली उड़ानों को लौटाया भी जा सकता है. ब्रिटेन पहले ही कुछ उड़ानों में सादी वर्दी में पुलिस कमांडो को तैनात करने की घोषणा कर चुका है. कुछ ब्रितानी विमान कंपनियों और अनेक पायलटों ने सरकार की योजना का विरोध किया है. तत्काल प्रभाव से लागू उड़ान संबंधी ताज़ा अमरीकी निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए जा रहे हैं.
उड़ान विशेष में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी या स्काई मार्शल तैनात करने के निर्देश अमरीका में उतरने वाले यात्री विमानों और मालवाहक विमानों के अलावा उन विमानों पर भी लागू होगी जो अमरीकी आकाश से गुजरेंगे. आंतरिक सुरक्षा मामलों के अमरीकी मंत्री टॉम रिज ने एक बयान में कहा, "हम अमरीकियों और अमरीका आने-जाने वाले लोगों के लिए विमान यात्रा को और सुरक्षित बनाने के अपने प्रयासों के तहत अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों से स्काई मार्शल तैनात करने के लिए कह रहे हैं." नए निर्देशों के मुताबिक अब विदेशी विमान कंपनियों को अपनी कुछ ख़ास उड़ानों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के रूप में प्रशिक्षित सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात करने होंगे. होमलैंड सिक्यूरिटी विभाग के प्रवक्ता के अनुसार ख़ुफ़िया रिपोर्टों के आधार पर ये तय किया जाएगा कि किन उड़ानों पर स्काई मार्शल तैनात किए जाने हैं. उल्लेखनीय है कि पहले ही हर सप्ताह हज़ारों अमरीकी उड़ानों में सादे लिबास में सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||