|
रूस का सीरियाई सैनिक हटने का समर्थन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस ने लेबनान से सीरियाई सैनिक हटाए जाने की मांग का कुछ शर्तों के साथ समर्थन किया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोफ़ ने कहा है कि लेबनान से सीरियाई सैनिक हटाए तो जाने चाहिए लेकिन इस मामले में सतर्कता बरती जानी चाहिए और यह देखा जाए कि ऐसा करने से लेबनान का नाज़ुक संतुलन नहीं बिगडे. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोफ़ ने बीबीसी से बातचीत में उम्मीद जताई कि लेबनान में जल्दी ही चुनाव होंगे और और नई सरकार आने से देश में स्थिरता आ सकेगी. लेबनॉन में विपक्षी दलों ने सीरिया से मांग की है कि वह आधिकारिक रूप में अपने सैनिकों की लेबनॉन से वापसी की घोषणा करे. विपक्षी दलों ने देश के शीर्ष सुरक्षा और ख़ुफ़िया प्रमुखों के त्यागपत्र की भी मांग की है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि नई सरकार के गठन में अगर राष्ट्रपति को उनकी सहायता चाहिए, तो ये उनकी शर्त है. लेबनॉन में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण सीरिया समर्थक सरकार के त्यागपत्र के बाद यह विपक्षी दलों ने बुधवार को पहली बार बैठक की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||