|
अमरीका ने सीरिया को चेतावनी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडालिसा राइस ने सीरिया को चेतावनी दी है कि वह लेबनान के मामले में दखलंदाज़ी बंद करे. अमरीका ने सीरिया से अपने राजदूत को वापस भी बुलाने की घोषणा भी की है. लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हारिरी की एक बम विस्फोट में हुई मौत के बाद अमरीका ने यह क़दम उठाया है. विदेश मंत्री राइस ने कहा है कि हालांकि अमरीका रफ़ीक हारिरी की हत्या का दोष सीरिया को नहीं दे रहा है लेकिन लेबनान में सीरियाई सेना की उपस्थिति से वहाँ अस्थिरता बनी हुई है. राजदूत को वापस बुलाने के निर्णय से अमरीका ने यह जताने की कोशिश की है कि वह सीरिया से बेहद नाराज़ है. कोंडालिसा राइस ने स्पष्ट किया है कि अमरीका सिर्फ़ पूर्व लेबनानी प्रधानमंत्री की हत्या के मामले भर को नहीं देख रहा है. उन्होंने इराक़ में हो रही विद्रोह की घटनाओं को लेकर भी सीरिया को चेतावनी दी है. अमरीका आरोप लगाता रहा है कि सीरिया अपने देश के चरमपंथियों को सीमापार जाकर कार्रवाई करने से नहीं रोक रहा है. अमरीकी प्रशासन ने सीरिया पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखे हैं. अब प्रशासन और सख़्ती के संकेत दे रहा है हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कड़े क़दम क्या होंगे. वाशिंगटन से बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि राजदूत को वापस बुलाए जाने के फ़ैसले से यह साफ़ हुआ है दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते कितने तनावपूर्ण हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||