BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 मार्च, 2005 को 10:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़, कार बम धमाकों में 5 की मौत
इराक़
हाल के दिनों में ख़तरनाक कार बम हमले हुए हैं
इराक़ की राजधानी बग़दाद में आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय की इमारत के निकट गुरूवार को दो कार बम धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम पाँच लोगों को मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले का निशाना संभवतः मंत्रालय की इमारत के बाहर बनी पुलिस चौकी था.

कारों को अपनी तरफ़ बढ़ते देखकर इराक़ी सुरक्षा बलों ने भी उन्हें रोकने की कोशिश के तहत गोलियाँ चलाईं.

लेकिन उन्होंने कारों को दीवारों से टकरा दिया जिससे कुछ ही मिनट के अंतर से दोनों कारों में रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया.

बताया गया है कि दूसरी कार का धमाका ज़्यादा ताक़तवर था.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक पुलिस जवान मोहम्मद जाफ़र के हवाले से कहा, "एक कार ने पुलिस चौकी के दरवाज़े को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की और तभी धमाका हो गया. वह ज़्यादा ताक़तवर तो नहीं था लेकिन उससे भारी धुआँ हो गया इसलिए कुछ दिखाई नहीं दिया."

मोहम्मद जाफ़र ने कहा कि दो मिनट बाद ही एक जीप वहाँ पहुँची और उसमे सवार लोगों ने अंधाधुंध गोलियाँ बरसानी शुरू कर दीं.

"पुलिस ने भी जवाबी गोलियाँ चलाईं लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी क्योंकि जीप चौकी तक पहुँच चुकी थी और उसने ज़ोरदार धमाका किया."

इन धमाकों में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

बुधवार को भी विभिन्न हिंसक घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

इराक़ में इसी सप्ताह सोमवार को सबसे भयंकर बम हमला हिल्ला शहर में हुआ था जिसमें 125 लोगों की मौत हो गई.

इससे पहले बुधवार को एक अमरीकी मरीन सैनिक की मौत हो गई थी और समाचार एजेंसी एपी के अनुसार उसे मिलाकर इराक़ में युद्ध शुरू होने से अब तक मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या 1500 हो गई है.

इनमें से क़रीब 1140 अमरीकी सैनिकों की मौत युद्ध के दौरान हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>