|
इराक़ में जज और बेटे की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में कुछ बंदूकधारियों ने उस ट्राइब्यूनल के एक न्यायाधीश की हत्या कर दी है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन और उनकी सरकार के कुछ अन्य सदस्यों पर मुक़दमा चलाया जा रहा है. इराक़ी पुलिस ने कहा है कि जज बरवेज़ मरवान और उनके बेटे को उस समय गोली मारी गई जब वह मंगलवार सुबह अपने घर से दफ़्तर जाने के लिए निकले थे. बरवेज़ मरवान के बेटे भी एक वकील थे और वह भी ट्राइब्यूनल में काम करते थे. ट्राइब्यूनल के जजों और उसमें काम करने वाले पचास से भी ज़्यादा वकीलों के नाम सुरक्षा कारणों से गुप्त रखे गए हैं. यह पहला मौक़ा है जब ट्राइब्यूनल के क़रीब 20 जजों में से किसी की हत्या की गई है. इन हत्याओं से एक दिन पहले ही ट्राइब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के एक सौतेले भाई और उनकी सरकार के चार अन्य सदस्यों के ख़िलाफ़ पहले आरोप तैयार किए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||