|
इराक़ में बम धमाके में 115 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक आत्मघाती कार बम हमले में 115 से भी अधिक लोग मारे गए हैं और 130 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इस बम हमले की निंदा की है. अन्नान ने कहा है कि इराक़ के निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ इस तरह के बेरहम और हिंसक हमलों का एक ही मक़सद हो सकता है कि देश में लोकतंत्र और समृद्धि की संभावनाओं को धूमिल किया जाए. उन्होंने सभी पक्षों से अनुरोध किया के हिंसा छोड़ दें और राष्ट्रीय हित में एकजुट होकर काम करें. ये ज़बरदस्त धमाका बग़दाद से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में हिला नाम के शहर में हुआ. हिला में अधिकतर आबादी शिया लोगों की है. इराक़ के गृहमंत्रालय के एक अधिकारी को ये कहते बताया गया है कि हमले में ये हमला जहाँ हुआ वहाँ आम लोग सरकारी नौकरियों के आवेदन करने के लिए क़तार में लगे हुए थे. इराक़ी पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि लोग एक मेडिकल सेंटर से नौकरियों के लिए आवश्यक मेडिकल सर्टिफ़िकेट लेने के लिए क़तार में लगे हुए थे. इराक़ में ये बम धमाका ऐसे समय हुआ है जब वहाँ नई सरकार के गठन की कोशिशें चल रही हैं. पिछले महीने हुए आम चुनाव में वहाँ शिया गठबंधन सबसे बड़े विजयी गुट के तौर पर उभरा था. इससे पहले रविवार को बग़दाद में एक नाके पर जाँच कर रहे एक अमरीकी सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||