|
अलावी ने कहा, नया गठबंधन बनाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा है कि वे चुनाव में विजयी रहनेवाले शिया गठबंधन को चुनौती देने के लिए एक नया गठबंधन बना रहे हैं. विजयी शिया गठबंधन ने इसके एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए इब्राहीम जाफ़री का नाम सामने रखा था. ईयाद अलावी ने बग़दाद में घोषणा की कि वे चुनाव में जीत पानेवाली छोटी पार्टियों के साथ मिलकर एक बड़ा गठबंधन बनाने जा रहे हैं. ईयाद अलावी ने कहा कि अपने नए गठबंधन के बारे में बाद में और जानकारी देंगे. उन्होंने कहा,"हम मिलकर एक सूची तैयार कर रहे हैं जिससे एक राष्ट्रीय गठबंधन तैयार किया जाए जो इराक़ और उसके सिद्धांतों में यकीन रखता हो". ये पूछे जाने पर कि क्या विजयी गठबंधन इराक़ में मुस्लिम शासन नहीं थोपेगा, अलावी ने कहा कि जाफ़री एक सम्माननीय और जूझारू व्यक्ति हैं और एक अच्छे भाई हैं. अलावी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा,"हम उदार शक्तियाँ हैं और हम एक उदार इराक़ में विश्वास रखते हैं ना कि एक ऐसे इराक़ में जो राजनीतिक इस्लामवादियों के हाथ में हो". सीटें इराक़ की अंतरिम संसद में युनाईटेड इराक़ एलायंस नाम के शिया समूह ने 275 में से 140 सीटें हासिल की हैं. इब्राहीम जाफ़री को प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में 182 मतों की आवश्यकता होगी. शिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए कुर्द पार्टियों को साथ लेना होगा जो 77 सीटें लेकर दूसरे नंबर पर रही हैं. अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी को ज़बरदस्त चुनाव अभियान के बावजूद केवल 40 सीटों से संतोष करना पड़ा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||