BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 जनवरी, 2005 को 15:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में दस ब्रितानी सैनिकों की मौत
हरक्यूलस परिवहन विमान
हरक्यूलस विमान रेगिस्तान के लिए काफ़ी कारगर बताया जाता है
इराक़ में ब्रितानी सेनाओं को हमले के बाद से किसी एक घटना में अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है जिसमें उनके दस सैनिकों की मौत हो गई.

ब्रितानी सेना का एक परिवहन विमान राजधानी बग़दाद के पश्चिमोत्तर इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कुछ ख़बरों में मारे गए सैनिकों की संख्या 15 भी बताई गई है.

लंदन में अधिकारियों ने बताया कि यह विमाम सी-130 हरक्यूलस बग़दाद से बलाड़ शहर के लिए एक उड़ान पर था.

यह इलाक़ा बग़दाद से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है और यहाँ एक अमरीकी सैन्य अड्डा है.

लंदन में एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि यह हादसा किस वजह से हुआ - क्या यह किसी तकनीकी ख़राबी से हुआ या फिर किसी मिसाइल हमले से.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि विमान का मलबा बड़े इलाक़े में फैला हुआ है.

ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इस हादसे में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है, "हमारा देश और दुनिया इस सैनिकों को कभी नहीं भूलेंगे."

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी मारे गए ब्रितानी और अमरीकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.

हेलिकॉप्टर दुर्घटना वाले इलाक़े में पहुँच गए हैं और उन्होंने विमान का मलबा देख लिया है.

इन विमानों का इस्तेमाल सैनिकों को ले जाने के साथ-साथ ईंधन, हथियार और मानवीय सहायता सामग्री पहुँचाने में भी किया जाता है.

रेगिस्तान में भी उतरने की क्षमता के कारण इन विमानों को इराक़ के लिए काफ़ी उपयोगी समझा जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>