|
इराक़ में हिंसा का दौर जारी, 13 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हिंसक घटनाओं में गुरुवार को 13 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में एक अमरीकी मरीन सैनिक शामिल है. इस बीच पूरे देश में रविवार के चुनाव के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. इराक़ में ताज़ा हिंसा देश के सुन्नी बहुल इलाक़ों में हुई है. सबसे ज़्यादा छह लोग समारा में बम हमले में मारे गए. मरने वालों में इराक़ी सुरक्षा बलों के लोग और आम आदमी शामिल थे. बग़दाद के पास महमूदिया में एक बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए, जबकि बक़ूबा में एक कार बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई. चरमपंथियों के हमले में एक अमरीकी मरीन सैनिक के भी मारे जाने की ख़बर है. मतदान की तैयारी इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों में मतदान के लिए मतपेटियाँ पहुँचाने का काम अंतिम चरण में पहुँच गया है. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा है कि मतदान के काम पर नज़र रखने के लिए 120 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे. कई विदेशी दूतावास इस काम में मदद दे रहे हैं. उधर प्रमुख चरमपंथी गुट अंसार अल-सुन्ना ने एक बयान में चुनावों का बहिष्कार करने की बात दोहराते हुए और हमले करने की धमकी दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||