|
इराक़ी निर्भय होकर मतदान करें: बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ियों से अपील की है कि वे उन लोगों की धमकियों में न आएँ जो उन्हें मतदान करने से रोकना चाहते हैं. इराक़ में रविवार को चुनाव हो रहा है. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि यह इराक़ के इतिहास का महान क्षण' है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इराक़ी बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. चुनाव के बाद अमरीका के रुख़ के बारे में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमरीका का मिशन जितना जल्द संभव है पूरा कर लिया जाएगा. दूसरी ओर कॉलिन पॉवेल की जगह कोंडोलीज़ा राइस को नए विदेश मंत्री के रूप में सीनेट ने भी मंज़ूरी दे दी है. बयान वॉशिंगटन स्थित बीबीबी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि शायद इराक़ी चुनाव से पहले यह अमरीकी राष्ट्रपति का आख़िरी सार्वजनिक बयान था. राष्ट्रपति बुश ने इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया कि उन्हें कितने फ़ीसदी इराक़ियों के मतदान में हिस्सा लेने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में इराक़ के लिए एक सफलता है कि वहाँ चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति बुश ने उम्मीद जताई कि इराक़ी आतंकवादियों की धमकियों से नहीं डरेंगे. राष्ट्रपति बुश ने कहा, "मैं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वे मतदान करें. वे उन आतंकवादियों की धमकियों में न आएँ. मैं इराक़ी जनता की बहादुरी से प्रभावित हूँ. मुझे लगता है कि यह इराक़ के इतिहास का महान क्षण है. यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है. जो लोग आज़ादी में विश्वास करते हैं उनके लिए भी यह महत्वपूर्ण मौक़ा है." राष्ट्रपति बुश के बयान के कुछ देर बाद ही विदेश मंत्री के रूप में उनकी पसंद कोंडोलीज़ा राइस के नाम को सीनेट ने अपनी मंज़ूरी दे दी. हालाँकि 13 सीनेटरों ने उनके ख़िलाफ़ मतदान किया- जो किसी भी विदेश मंत्री के नामांकन के ख़िलाफ़ दूसरा बड़ा मतदान है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||