BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 जनवरी, 2005 को 05:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोंडोलीज़ा की कॉंग्रेस में कड़ी आलोचना
राइस
राइस ने कहा कि मौजूदा समय कूटनीति का है
कोंडोलीज़ा राइस को अमरीका की अगली विदेश मंत्री मनोनीत किए जान पर अमरीकी संसद के उपरी सदन सैनेट में तीख़ी बहस हुई है.

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ वरिष्ठ सैनेटर्स ने उन पर इराक़ युद्ध से पहले इराक़ के हथियारों के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी को बढ़ा-चढ़ाकर बताने या फिर झूठ बोलने तक के भी इलज़ाम लगाए हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सैनेटर एडवर्ड कैनेडी ने कहा कि अमरीका की इराक़ में असफलता के लिए कोंडोलीज़ा राइस ही ज़िम्मेदार हैं.

उनका कहना था, "इराक़ में अमरीका की असफल हुई नीति की प्रमुख निर्माता होने के कारण वे अमरीका के विदेश मंत्री बनने के लिए ग़लत उम्मीदवार हैं."

उधर रिपब्लिकन पार्टी के सैनेटर्स का कहना था कि कोंडोलीज़ा राइस विदेश मंत्री के पद के लिए पूरी तरह योग्य हैं और उनके जीवन की कहानी से कई लोगों को प्रेरणा मिल सकती है.

रिपब्लिकन पार्टी ने विपक्ष पर राजनीतिक कारणों से इस विषय पर बिना ज़रूरत लंबी बहस करने
का आरोप भी लगाया है.

उनके बचाव में रिपब्लिकन पार्टी का कहना था,"जो प्रशासन ग़ैरक़ानूनी ढंग से काम करते हैं उनका सामना करना होगा. ख़तरनाक हथियारों का फैलाव रोकना होगा. आतंकवादी संगठनों को तहस-नहस करना होगा. डॉक्टर राइस में इन चुनौतियों का सामना करने की योग्यता और अनुभव दोनो हैं.

बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी इस बहस के ज़रिए इराक़ में अमरीकी सेना की मौजूदगी से अमरीका में बढ़ रही परेशानी को सामने लाना चाहती है.

ताख़ी आलोचना के बावजूद संभावना है कि संसद उनके विदेश मंत्री बनने पर इस हफ़्ते मोहर लगा देगी.

हाल में कोंडोलीज़ा राइस ने कहा था कि वह सहयोगी देशों के साथ अमरीका के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगी.

उन्होंने सैनेट की विदेश मामलों की समिति से कहा, "शेष विश्व के साथ हमारे संबंध में दोतरफ़ा बातचीत होनी चाहिए, एकतरफ़ा बयानबाज़ी नहीं."

राइस ने कहा, "हमें अमरीकी कूटनीति का इस्तेमाल आज़ादी की पक्षधर दुनिया में शक्ति संतुलन के लिए करना चाहिए. और ये समय कूटनीति का है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>