|
बुश ने राइस को विदेश मंत्री चुना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडोलीज़ा राइस उनकी नई विदेश मंत्री होंगी. वे कॉलिन पॉवेल की जगह लेंगी जिन्होंने सोमवार को पद से हटने की घोषणा की थी. 50 वर्षीया कोंडोलीज़ा राइस को जॉर्ज बुश का काफ़ी क़रीबी माना जाता है. राइस की नियुक्ति पर अभी अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट को मुहर लगानी है और सीनेट की मंज़ूरी मिली तो विदेश मंत्री बननेवाली वे अमरीका की पहली काली महिला हो जाएँगी. राष्ट्रपति बुश ने राइस की नियुक्ति के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद राइस के कनिष्ठ अधिकारी स्टीफ़न हैडली को दिए जाने की घोषणा की. तारीफ़ और आभार कोंडोलीज़ा राइस की नियुक्ति की घोषणा करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने राइस के अनुभव, उनके परामर्शों और उनके फ़ैसलों की सराहना की है. उन्होंने कहा,"विदेश मंत्री दुनिया के समक्ष अमरीका का चेहरा होता है और डॉक्टर राइस के रूप में दुनिया हमारे देश की ताक़त, गरिमा और शालीनता को देखेगी". वहीं कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि देश के लिए एक बार फिर सेवा करने का मौक़ा मिलना उनके लिए एक गौरव की बात है. साथ ही कॉलिन पॉवेल को याद करते हुए उन्होंने कहा,"मेरे लिए ये एक बड़ा मौक़ा है कि मैं कॉलिन पॉवेल की जगह ले रही हूँ जिन्होंने मुझे निखारा. वे एक महान और प्रोत्साहित करनेवाले विदेश मंत्री थे". राष्ट्रपति बुश ने भी 67 वर्षीय पॉवेल को याद किया और कहा कि शुरू से ही उनका इरादा मंत्रिपद पर केवल एक ही बार काम करने का था. इस्तीफ़ा
कॉलिन पॉवेल ने सोमवार को इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी और कहा था कि उनकी मंशा सिर्फ़ एक बार ही इस ज़िम्मेदारी को निभाने की रही है. आलोचकों का ये कहना था कि पॉवेल की कई मुद्दों पर बुश और उनके सहयोगियों से नहीं बन रही थी. वहीं कोंडोलीज़ा राइस को कुछ लोग बुश परिवार का ही एक हिस्सा बताते हैं. राइस बुश के बहुत से विचारों की समर्थक हैं और काफ़ी महत्वाकांक्षी और ऊर्जा से भरी हुई समझी जाती हैं. संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी दूत जॉन डैनफ़ोर्थ को भी पहले पॉवेल के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था लेकिन जानकार कहते हैं कि आख़िरकार राइस को ज़्यादा उपयुक्त समझा गया. संवाददाताओं का कहना है कि राष्ट्रपति बुश जब आगामी 20 जनवरी को अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे तभी पता चलेगा कि वह दुनिया को किस नज़र से देखते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||