BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 जून, 2004 को 05:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्वतंत्र रहेगी अमरीकी सेना: पॉवेल
कॉलिन पॉवेल
अमरीकी विदेश मंत्री का ये बयान इस तरह के संकेत देने वाला पहला बयान है
अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि इराक़ में सत्ता के हस्तांतरण के बाद नई सरकार का अमरीकी और ब्रितानी सेना की कार्रवाइयों पर कोई अधिकार नहीं रहेगा.

पॉवेल की ये टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक महत्त्वपूर्ण बैठक से कुछ पहले ही आया है.

इस बैठक में इराक़ को लेकर एक नए प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

बैठक में इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी भी मौजूद रहेंगे.

सत्ता सौंपे जाने के बाद सैनिक कार्रवाइयों पर अधिकार को लेकर पॉवेल के इस बयान को किसी अमरीकी अधिकारी की ओर से आया अब तक का सबसे खरा बयान माना जा रहा है.

कॉलिन पॉवेल ने स्पष्ट किया कि अमरीकी और इराक़ी सेना अलग-अलग कमान में रहेंगी और उनके बीच समन्वय बनाए रखने के लिए एक प्रणाली होगी.

पॉवेल ने दोहराया कि नई इराक़ी सरकार प्रभुसत्ता संपन्न होगी मगर उन्होंने ये भी कहा कि एक बार जब अमरीकी नेतृत्व वाली फौजों की मौजूदगी स्वीकार कर ली जाती है तो उन पर इराक़ी सरकार का किसी तरह का वीटो का अधिकार नहीं रह जाएगा.

ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के उस बयान का ये बिल्कुल ही उलट बयान है जिसमें ब्लेयर ने कहा था कि कार्रवाइयों के लिए इराक़ी सरकार की सहमति ज़रूरी होगी.

साथ ही इस रुख़ के साथ संयुक्त राष्ट्र में पेश किए गए नए प्रस्ताव को लेकर भी अमरीका और ब्रिटेन को कुछ मुश्किल हो सकती है.

इस बीच फ़्रांस, रूस और चीन ने कहा है कि वे पेश किए गए दस्तावेज में कुछ तब्दीलियाँ चाहते हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>