|
कॉलिन पॉवेल ने एथेंस की यात्रा रद्द की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने इस सप्ताह के अंत में एथेंस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पॉवेल ने वाशिंगटन में व्यस्तता के कारण अपना कार्यक्रम रद्द किया है. कॉलिन पॉवेल के कार्यक्रम को रद्द करने की इस घोषणा से कुछ ही घंटे पहले एथेंस में अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए थे. प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहे और शहर में पॉवेल की यात्रा का विरोध करनेवाले बड़े बैनर नज़र आए. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि पॉवेल की यात्रा रद्द होने से उनके मक़सद में कामयाबी मिली है. मगर अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी विदेश मंत्री के दौरे को रद्द करने का विरोध प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है. अमरीका विरोधी प्रदर्शन एथेंस से बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों में भारी संख्या में युद्धविरोधी और भूमंडलीकरण विरोधी आँदोलन से जुड़े लोग जुटे थे. ये लोग इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की नीति के विरोध में नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन का आयोजन करनेवाले एक कार्यकर्ता ने बताया कि वे ये स्वीकार नहीं कर सकते कि इराक़ में जिसतरह की हिंसा हो रही है उसके बीच कॉलिन पॉवेल ओलंपिक समापन समारोह में हिस्सा लें. अमरीकी दूतावास की ओर जा रहे हज़ारों प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए ग्रीस की पुलिस को आँसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||