|
'सेनाओं पर फ़ैसला नई सरकार करेगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश ने कहा है कि इराक़ में चुनाव के बाद बनने वाली सरकार अगर चाहेगी तो अमरीकी सेनाएँ वहाँ से हटने के लिए तैयार होंगी. लेकिन उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि अमरीकी सेनाएँ वहाँ टिकी रहेंगी. ग़ौरतलब है कि रविवार, 30 जनवरी को इराक़ में चुनाव हो रहे हैं जिसके लिए शुक्रवार को विदेशों में इराक़ियों के मतदान के साथ ही यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालाँकि इराक़ में हिंसा का दौर जारी है और शुक्रवार को भी राजधानी बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े में एक कार बम धमाके में कम से कम चार इराक़ियों की मौत हो गई. अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बुश ने कहा कि इराक़ में विदेशी सेनाएँ रखने या नहीं रखने जैसे मुद्दे पर अंतिम अधिकार वहाँ की संप्रभु सरकार का होगा. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद जो लोग सरकार में आएंगे वे यह समझ सकेंगे कि विदेशी गठबंधन की सेनाओं की ज़रूरत तब तक होगी जब तक कि, "इराक़ी ख़ुद लड़ने के क़ाबिल" नहीं हो जाते हैं. जॉर्ज बुश ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इराक़ी लोग अमरीकी सेनाओं को मददगार के रूप में देखें, न कि क़ब्ज़ा करने वाली ताक़त के रूप में. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||