BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 जनवरी, 2005 को 03:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देश से बाहर इराक़ियों का रजिस्ट्रेशन
इराक़ से बाहर रह रहे लाखों इराक़ी इससे चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे
इराक़ में चुनाव
इराक़ में 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए इराक़ से बाहर चौदह देशों में रह रहे इराक़ी नागरिकों के रजिस्ट्रेशन का काम सोमवार से शुरू हो रहा है.

अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, इरान, फ़्रांस और ब्रिटेन में रह रहे लाखों इराक़ी इस चुनाव में मतदान करना चाह रहे हैं और ये प्रक्रिया उनके फ़ायदे के लिए होगी.

उनके लिए उन्हीं देशों में मतदान की व्यवस्था होगी.

मतदान से पहले इराक़ियों को 14 देशों के 36 शहरों में से किसी एक में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

उन्हें या तो इराक़ी नागरिक होना चाहिए या उनके पास इराक़ी नागरिक होने की योग्यता होनी चाहिए.

ये सिद्ध करने के लिए उन्हें इससे जुड़े दस्तावेज़ पेश करने होंगे.

इसका मतलब होगा कि जो यहूदी इराक़ छोड़कर इसराइल चले गए थे वे सिद्धांत तौर पर मतदान करने योग्य होंगे हालाँकि इसराइल में कोई मतदान केंद्र स्थापित नहीं किया गया है.

इसका जॉर्डन और मध्य पूर्व के कुछ अन्य देशों में लोगों ने विरोध किया है क्योंकि उनके अनुसार ये चुनाव इराक़ में अमरीका की मौजूदगी को स्वीकार्यता देने जैसा होगा.

ब्रिटेन में तैयारियाँ

इधर अगर ब्रिटेन की बात करें तो एक अनुमान के अनुसार यहाँ रहने वाले लगभग डेढ़ लाख इराक़ी मतदान करने योग्य हैं.

इराक़ में चुनाव
इराक़ में चुनाव को लेकर उत्साह तो है मगर सुरक्षा से जुड़ी चिंताएँ भी हैं

वे लोग ब्रिटेन के तीन शहरों, लंदन, मैंचेस्टर और ग्लासगो में मतदान कर सकेंगे.

ब्रिटेन में लगभग 500 इराक़ियों को चुनावकर्मियों के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया है और वे ही ये रजिस्ट्रेशन और मतदान का काम संपन्न करवाएँगे.

इन चुनावकर्मियों के चयन में भी ख़ासी सावधानी रखी गई है और इसमें इराक़ की धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई विविधता का ध्यान रखा गया है.

रजिस्ट्रेशन और मतदान करने के लिए लोगों को ख़ुद वहाँ जाना होगा और डाक के ज़रिए मतदान की व्यवस्था अभी नहीं की गई है.

इसका मतलब होगा कि कई लोगों को ब्रिटेन में ही लंबी यात्रा करके मतदान केंद्रों तक जाना होगा.

मगर विदेशों में रहने वाले इराक़ियों के लिए मतदान की ये प्रक्रिया ख़ुद इराक़ में रहने वाले लोगों से कहीं सुरक्षित प्रक्रिया होगी.

ब्रिटेन में आयोजकों का कहना है कि वे सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं मगर ब्रितानी सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि सरकार ब्रिटेन में मौजूद इराक़ी मतदाताओं और मतदानकर्मियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव क़दम उठाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>