|
फ़लूजा की घेराबंदी और हमले भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेनाओं ने इराक़ के सुन्नी शहर फ़लूजा पर हवाई हमले जारी रखे हैं और दूसरी तरफ़ अमरीकी सेनाएँ शहर के बाहर एकत्र हो रही हैं. ये सैनिक फ़लूजा पर बड़ा हमला करने की तैयारी के रूप में इकट्ठा हो रही हैं. अमरीकी सेनाओं ने फ़लूजा पर रात में भारी हवाई हमले किए थे और शनिवार को भी अमरीकी हॉविट्ज़र तोपों और विमानों ने हमले जारी रखे. अमरीकी सेना ने कहा है कि फ़लूजा को जाने वाली मुख्य सड़क बंद कर दी गई है. इससे पहले अमरीका, ब्रिटेन और इराक़ सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान की उस चेतावनी को ख़ारिज कर दिया था कि फ़लूजा पर हमला करने से आम इराक़ी लोग अलग-थलग महसूस कर सकते हैं. अन्नान ने कहा था कि ऐसे हालात में जनवरी में प्रस्तावित चुनावों पर भी असर पड़ सकता है. इराक़ी अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा था कि कोफ़ी अन्नान का पत्र भ्रामक है और यह नहीं बताता कि विद्रोहियों के हमलों को किस तरह रोका जाए? |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||