BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 अक्तूबर, 2004 को 12:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोपीय आयोग के गठन पर मतदान टला
बुटीलियोने और बरोज़ो
बुटीलियोने के बयानों से विवाद खड़ा हुआ है
यूरोपीय संघ के नए आयोग के गठन को मंज़ूरी देने के लिए होने वाले मतदान में देरी हो रही है क्योंकि नए अध्यक्ष ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो ने अपने आयुक्तों के नाम वापस ले लिए हैं.

ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो ने कहा है कि एक ऐसा आयोग बनाने के लिए कुछ और वक़्त चाहिए जिसे यूरोपीय संसद की मंज़ूरी मिल सके.

यूरोपीय संसद के सदस्यों ने रोको बुटीलियोने को शामिल किए जाने पर नए आयोग के गठन पर वीटो की धमकी दी है.

रोको बुटीलियोने के समलैंगिकों और महिलाओं पर विवादास्पद विचारों की वजह से यह सारा विवाद खड़ा हुआ है.

बुटीलियोने को न्याय और गृह मामलों का आयुक्त चुना गया था. नए आयोग एक नवंबर से काम शुरू करना है.

हालाँकि जब तक नया आयोग कार्यभार नहीं संभाल लेता तब तक निवर्तमान अध्यक्ष रोमानो प्रोदी और उनकी टीम ही कामकाज देखते रहेंगे लेकिन इस मामले में कैसे आगे बढ़ा जाए, इस बारे में साफ़-साफ़ कुछ नहीं कहा गया है.

ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो ने सांसदों को शांत करने के लिए संसद में कहा कि वह जानते हैं कि बुधवार को निर्धारित मतदान का नतीजा "यूरोपीय संस्थानों और परियोजनाओं के लिए सकारात्मक" नहीं निकलता.

 इस मुद्दे पर विचार के लिए मुझे कुछ और समय चाहिए ताकि मैं परिषद से भी सलाह मश्विरा कर सकूँ. उसके बाद ही नए आयोग के लिए पर्याप्त समर्थन की उम्मीद होगी.
ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो

"इन हालात में मैंने फ़ैसला किया है कि मैं नया आयोग मंज़ूरी के लिए संसद में पेश नहीं कर रहा हूँ."

ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो ने कहा, "इस मुद्दे पर विचार के लिए मुझे कुछ और समय चाहिए ताकि मैं परिषद से भी सलाह मश्विरा कर सकूँ. उसके बाद ही नए आयोग के लिए पर्याप्त समर्थन की उम्मीद होगी."

ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो ने कहा कि वह नए आयोग के सदस्यों के बारे में नए प्रस्ताव पेश करने से पहले यूरोपीय संघ के नेताओं और संसद से भी अगले कुछ सप्ताहों में विचार विमर्श करेंगे.

बीबीसी संवाददाता टिम फ्रैंक्स का कहना है कि जिन यूरोपीय सांसदों ने नए आयोग के ख़िलाफ़ मतदान का फ़ैसला किया था, उनका कहना है कि बरोज़ो के इस फ़ैसले से यह ज़ाहिर होता है कि यूरोपीय संघ में किसके पास कितनी और कैसी सत्ता है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ज़ूज़े मेनुएल बरोज़ो के पास अब दो विकल्प हैं, या तो वे नए आयोग के सदस्यों में फेरबदल करें और बुटीलियोने को कम महत्वपूर्ण विभाग दें या फिर इटली से अपना प्रतिनिधि बदलने के लिए कहें.

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जोसेप बोरेल ने कहा कि यूरोपीय संघ अब एक महत्वपूर्ण राजनीतिक दौर में प्रवेश कर रहा है.

यूरोपीय संसद में समाजवादी खेमे के नेता मार्टिन शुल्ज़ ने कहा कि बरोज़ो का यह फ़ैसला संसद के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है, ख़ासतौर से उनके खेमे के लिए.

मंगलवार को बरोज़ो ने नए आयोग की अपनी टीम को समर्थन के लिए मंगलवार को भी कोशिश की थी लेकिन बुटीलियोने को हटाने से इनकार भी कर दिया था.

विवाद

इटली के यूरोपीय सांसद बुटीलियोने ने हाल ही में कहा था कि वह समलैंगिक संबंधों को पाप मानते हैं और यह भी कहा था कि उनके विचार में कुँवारी महिला अच्छी माँ नहीं होती हैं.

इटली की प्रेस में बुधवार को ऐसी ख़बरें छपी हैं कि उन्होंने इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी का वह अनुरोध नामंज़ूर कर दिया है जिसमें उनसे यूरोपीय आयोग की उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कहा गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>