BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 अक्तूबर, 2004 को 23:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा में आज भी इसराइली हमले जारी
ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई
इसराइली कार्रवाई में अनेक लोग मारे गए हैं
मध्य पूर्व में फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा में इसराइल ने सोमवार तड़के भी हमले किए जिनमें कम से कम तीन फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

ग़ज़ा के शरणार्थी शिविर जबालिया में इसराइली हमले पिछले सप्ताह बुधवार से चल रहे हैं और अब तक इन हमलों में साठ से ज़्यादा फ़लस्तीनी और पाँच इसराइली मारे जा चुके हैं.

सोमवार को भी तड़के इसराइली हेलीकॉप्टरों ने हमले किए जिनमें चरमपंथी संगठन हमास के सदस्यों को घायल हुआ बताया गया है.

इसराइल का कहना है कि इन हमलों का निशाना चरमपंथियों का एक गुट था जिसने कुछ ही देर पहले इसराइल पर रॉकेट से हमला किया था.

इसराइली अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में ज़्यादातर चरमपंथी हैं जबकि फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में जबालिया शरणार्थी शिविर में रहने वाला एक बहरा व्यक्ति और 13 वर्षीए लड़का भी है.

इसराइली सेना ने ये सैनिक कार्रवाई पिछले सप्ताह एक फ़लस्तीनी रॉकेट हमले में दो इसराइली बच्चों के मारे जाने के बाद शुरू की थी.

ग़ज़ा में पाँच दिन से जारी इन इसराइली सैनिक हमलों में साठ से ज़्यादा फ़लस्तीनी और कम से कम तीन इसराइली मारे गए हैं जिनमें दो इसराइली सैनिक हैं.

ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी संववादाता का कहना है कि इसराइल ने कुछ - कुछ घंटों के बाद हवाई हमले किए और शाम तक कई फ़लस्तीनी मारे गए थे जिनमें कम से कम चार चरमपंथी भी बताए गए हैं.

इसराइली सेना ने ग़ज़ा के उत्तरी इलाक़े में जबालिया शरणार्थी शिविर के आसपास का नौ किलोमीटर का इलाक़ा अपने क़ब्ज़े में कर लिया है.

रविवार को इसराइल के सेना प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि कार्रवाई सफल रही है.

उन्होंने कहा, "अगर ज़रूरत होगी तो सैनिक अगले कुछ दिन नहीं बल्कि हफ़्तों तक हमले जारी रखने को भी तैयार हैं."

फ़लस्तीनी प्रशासन ने इन हमलों की कड़ी आलोचना की है और इनकी तुलना युद्ध अपराधों से की है. फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात भी इसराइली हमले रुकवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की माँग कर चुके हैं.

मगर, इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने फ़लस्तीनियों की इन अपीलों को नज़रअंदाज़ करते हुए कहा कि इसराइली सेना को अपनी कार्रवाई ग़ज़ा पट्टी के कुछ और इलाक़ों तक बढ़ानी चाहिए.

उधर अमरीका ने भी इसराइल से अपील की थी कि वह फ़लस्तीनी चरपमंथियों के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में चल रही कार्रवाई में संयम बरते.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>