|
'हमास नेता की हत्या: इसराइल का हाथ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के एक वरिष्ठ सदस्य की एक कार बम विस्फोट में मौत के बाद इसराइली टीवी ने कहा है कि इस हत्या में इसराइल का हाथ है. लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि दमिश्क में हुई हमास सदस्य इज़्ज़-अल-दीन शेख़ ख़लील की हत्या के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है. सार्वजनिक रूप से इसराइल के सुरक्षा मंत्री गिडियोन एज़्रा ने कहा है कि उन्हें दमिश्क में हुए बम-हमले के बारे में कुछ भी पता नहीं है लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि ये बम-हमला हुआ. इसराइली अधिकारियों ने इसराइल में हुए ज़्यादातर हमलों के लिए ज़िम्मेदार इस्लामिक संगठन हमास के ख़िलाफ़ अपना अभियान तेज़ किया है और ये धमकी भी दी है कि वह हमास नेताओं को कहीं पर भी निशाना बना सकता है. सीरिया ने भी इस घटना के लिए इसराइल को दोषी ठहराया है और सीरिया की पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है. सीरिया ने इस घटना पर गुस्सा जताया और कहा कि ये एक ख़तरनाक कदम है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||