|
इसराइली चौकी पर हमले में छह की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पट्टी में इसराइली बस्ती पर हुए हमले और जवाबी गोलीबारी में तीन इसराइली सैनिकों और तीन फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है. चरमपंथियों ने गुरुवार तड़के इसराइली सैनिकों की एक चौकी पर हमला किया. जबावी गोलीबारी में उनमें से दो मारे गए. इसराइली सैनिकों के अनुसार हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति भाग गया था लेकिन बाद में वह भी मारा गया. तीन फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों ने दावा किया है कि उन्होंने मिल कर इस अभियान को अंजाम दिया. इनमें अबू रिश ब्रिगेड, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट और पॉपुलर रेसिस्टान्स कमेटी शामिल थे. इसराइली सैनिक चौकी पर हमला ऐसे समय हुआ है जब ग़ज़ा से यहूदी बस्तियों को हटाने की बात चल रही है. योजना प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ग़ज़ा से सात हज़ार यहूदी बस्ती हटाने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही यहूदी बस्तियों की सुरक्षा में लगे इसराइली सैनिकों को भी हटाने की योजना है.
इस बीच बुधवार रात ग़ज़ा के ख़ान युनूस शरणार्थी शिविर पर इसराइली हेलिकॉप्टरों ने मिसाइलों से हमला किया. हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. इसराइल ने यह हमला उस आत्मघाती हमले के बाद किया जिसमें कम से कम दो इसराइली लोगों की मौत हो गई थी. इसराइली सैनिक अधिकारियों ने बताया कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों के संदिग्ध ठिकाने पर हमला किया गया. इसराइली बख़्तबंद गाड़ियों ने भी इलाक़े में गोलीबारी की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले से पहले इसराइली सैनिकों ने लाउड स्पीकर पर लोगों के अपील की कि वे अपना घर छोड़ कर निकल जाएँ. हाल के महीनों में इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया है. उनका कहना है कि यहीं से फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइली सैनिकों पर गोलीबारी करते थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||