|
इसराइली हमले में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी क्षेत्र पश्चिमी तट में हमला किया है जिसमें कम से कम पाँच फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है. हमला नाबलूस शहर में बुधवार सुबह किया गया. ख़बरों में कहा गया है कि मारे गए लोगों में चार चरमपंथी गुट अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड के सदस्य थे. फ़लस्तीनी सूत्रों ने कहा कि इसराइली सैनिकों ने बुधवार को नेबलूस के पुराने इलाक़े में एक इमारत की घेराबंदी की जिसके बाद वहाँ गोलीबारी शुरू हो गई. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "नाबलूस में हमारे सैनिकों पर हमला किया गया जिसके बाद सैनिकों ने भी गोली चलाई." इससे पहले सोमवार को अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड के एक वरिष्ठ सदस्य महमूद ख़लीफ़ा अपने दो साथियों के साथ जेनिन के निकट मारे गए थे. मंगलवार को बदले की एक कार्रवाई में साइकिल पर सवार एक फ़लस्तीनी आत्मघाती हमलावर ने पश्चिमी तट के निकट एक इसराइली चेकपोस्ट पर हमला किया. यह हमला क़लक़िलया शहर के निकट किया गया. इस हमले की ज़िम्मेदारी अल अक्सा शहीदी ब्रिगेड ने ली थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||