|
इसराइल ने ग़ज़ा में फिर मिसाइल दागे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा में रविवार को ताज़ा मिसाइल हमले किए हैं जिनमें कुछ इमारतों को नुक़सान पहुँचा है. इससे पहले शनिवार को इसराइली सेना ने मिसाइलों और टैंकों का इस्तेमाल करते हुए ग़ज़ा में फ़लस्तीनी शरणार्थी क्षेत्र ख़ान यूनुस में 35 से ज़्यादा घर गिरा दिए थे जिनमें 200 से ज़्यादा लोग बेघर हो गए थे. रविवार को भी इसराइली सेना ने मिसाइलों के ज़रिए ख़ान यूनुस शिविर पर हमले किए जिसमें एक कारख़ाने को नष्ट कर दिया. स्थानीय लोगों ने कहा है कि इसराइली हेलीकॉप्टरों ने कारख़ाने पर दो मिसाइल दागे जिनसे दो लोग घायल भी हुए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि यह कार्रवाई चरमपंथियों की शुक्रवार को उस कार्रवाई के बाद की जा रही है जिसमें एक यहूदी बस्ती को निशाना बनाया गया था. सेना का कहना है कि उस बस्ती पर मोर्टार के ज़रिए हमला किया गया था और मोर्टार ख़ान यूनुस की तरफ़ से दागा गया था. शनिवार तड़के इसराइली सेना ने ख़ान यूनुस शिविर पर एक मिसाइल दागा जिसमें एक फ़लस्तीनी की मौत हो गई थी और पाँच अन्य लोग घायल हो गए. शनिवार आधी रात को हुए मिसाइल हमले के बाद इसराइली सेना के बुलडोज़र और टैंक शिविर में घुस गए और घर गिराने शुरू कर दिए थे. इसराइल ने कहा है कि उसने सिर्फ़ चरमंपथियों को निशाना बनाया है जबकि फ़लस्तीनियों का कहना है कि हमले में 55 साल का एक बुज़ुर्ग मारा गया है जिसका चरमपंथी गतिविधियों से कुछ लेना-देना नहीं था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||