BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 अक्तूबर, 2004 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सफल रहा' ब्लेयर के दिल का इलाज
टोनी ब्लेयर
"चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का इरादा नहीं"
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के दिल का इलाज सफल बताया गया है. उन्हें दिल की धड़कनों संबंधी अनियमितताओं के लिए लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के एक प्रवक्ता साइमन वाइल्ड ने शुक्रवार की शाम को कहा, "ब्लेयर शीघ्र ही घर लौट जाएँगे. हमें उनके शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद है."

प्रवक्ता ने कहा कि ब्लेयर का इलाज सफल रहा है और फिर से उन्हें यह परेशानी होने की आशंका नहीं है.

ब्लेयर ने गुरुवार को दिल की धड़कनों संबंधी परेशानी के लिए इलाज की बात की थी.

बीबीसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा था कि वह तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने का इरादा रखते हैं.

उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ़ इरादा रखते हैं बल्कि उनका स्वास्थ्य भी इसके लिए बिल्कुल सही है.

छोटी प्रक्रिया

ब्लेयर ने कहा, "यह कोई ख़तरे की तो बात नहीं है लेकिन इतना ज़रूर है कि इसे सही वक़्त पर ठीक करा लेना चाहिए. डॉक्टर इसे एक सामान्य चिकित्सा प्रक्रिया बता रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मैं दरअसल पिछले कुछ महीनों से इस परेशानी का सामना कर रहा हूँ लेकिन इससे मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ा है. पर फिर भी बेहतर यही है कि इसे डॉक्टरों से सही करा लिया जाए."

 मैं समझता हूँ कि मैं अब भी देश की सेवा करने के लिए उपयुक्त हूँ लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा, यह फ़ैसला करने का अधिकार देश के लोगों का है.
टोनी ब्लेयर

टोनी ब्लेयर को पिछले साल अक्तूबर में इसी तरह की परेशानी हुई थी और तब उनका इलाज हो गया था.

उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या से यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि इससे किसी का राजनीतिक जीवन ही समाप्त हो जाएगा.

"मैं समझता हूँ कि मैं अब भी देश की सेवा करने के लिए उपयुक्त हूँ लेकिन प्रधानमंत्री कौन होगा, यह फ़ैसला करने का अधिकार देश के लोगों का है."

बीबीसी के साथ इंटरव्यू में टोनी ब्लेयर ने कहा कि वह अगर चुने जाते हैं तो तीसरी बार भी प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने की इच्छा और इरादा रखते हैं.

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि चौथी बार प्रधानमंत्री बनने का उनका कोई इरादा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>