BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीआईए का नया निदेशक नियुक्त
पोर्टर गॉस
माना जा रहा है कि पोर्टर गॉस को जल्दी ही सीनेट की सहमति मिल जाएगी
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अमरीकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य पोर्टर गॉस को ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए का नया निदेशक नियुक्त किया है.

हाउस ऑफ़ रेप्रेज़ेंटेटिव की ख़ुफ़िया मामलों की समिति के प्रमुख गॉस अब जॉर्ज टेनेट की जगह लेंगे. टेनेट पिछले महीने ही सीआईए के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.

अभी इस नियुक्ति पर सीनेट की पुष्टि की ज़रूरत होगी.

इस नियुक्ति से पहले अमरीकी कांग्रेस की एक समिति ने 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमले में ख़ुफ़िया विफलताओं का उल्लेख किया था और व्यापक सुधार की ज़रूरत पर बल दिया.

गॉस फ़्लोरिडा का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांग्रेस में 1989 से हैं.

मंगलवार को इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए बुश ने कहा कि गॉस ही इस ख़ुफ़िया एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए सबसे 'सही व्यक्ति' हैं.

जॉर्ज टेनेट
जॉर्ज टेनेट ने समिति की रिपोर्ट के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था

बुश ने कहा, "पीटर गॉस ख़ुफ़िया मामलों और आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के क्षेत्र में एक अनुभवी नेता हैं."

वहीं गॉस ने कहा कि वह 'भावी चुनौतियों के समाधान को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.'

संवाददाताओं के अनुसार बुश प्रशासन को उम्मीद है कि गॉस की नियुक्ति को जल्दी ही सीनेट की सहमति मिल जाएगी.

वहीं अमरीकी मीडिया में इस तरह की ख़बरें आ रही हैं इस नियुक्ति की पुष्टि के दौरान सीआईए और गॉस की भूमिका पर ज़ोरदार बहस होगी.

वहीं ऐसी भी ख़बरें हैं कि अगर नवंबर में होने वाले चुनाव में जॉन केरी जीत जाते हैं तो गॉस का पद पर बने रहना मुश्किल ही होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>