|
रिपोर्ट में सीआईए की 'निंदा' की संभावना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सीनेट की ख़ुफ़िया मामलों की समिति शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली है. संभावना बताई जा रही है कि इस रिपोर्ट में इराक़ पर हमले के लिए जिन सुबूतों का उपयोग किया गया था उसकी निंदा की जाएगी. संभव है कि इस रिपोर्ट में यह निष्कर्ष भी निकाला जाए कि विश्लेषकों के ऊपर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था. इस रिपोर्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी के लोगों की असहमति दर्ज होने के भी आसार बताए जा रहे हैं. अंदरुनी झगड़े यह रिपोर्ट बहुत पहले ही आ जानी थी लेकिन पहले यह समिति के अंदरुनी झगड़ों के कारण टल गई, फिर गोपनीय दस्तावेज़ों को सार्वजनिक किए जाने को लेकर सीआईए की आपत्ति के कारण इसमें देर हुई. हालांकि अभी अंतिम रिपोर्ट प्रकाशित होना है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें उन सुबूतों को लेकर निंदा की जाएगी जिसके आधार पर बुश प्रशासन ने इराक़ पर हमला किया. समझा जा रहा था कि इस रिपोर्ट में सीआईए को इस बात के लिए आड़े हाथों लिया जाएगा कि उसके विश्लेषकों ने सद्दाम हुसैन के पास महाविनाश के हथियार होने के मामले में कमज़ोर साक्ष्यों के आधार पर नतीजे निकाल लिए. लेकिन यह राजनीतिक दखलंदाज़ी का मामला है और यह बहुत विवादित हो सकता है. हालांकि ख़बरें हैं कि रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषकों पर दबाव नहीं था लेकिन कहा जा रहा है कि समिति में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का मानना है कि दबाव बहुत ज़्यादा था. इस रिपोर्ट के साथ आधा दर्जन दूसरी राय भी प्रकाशित किए जाने की संभावना है. वॉशिंगटन से बीबीसी संवाददाता इयान पैनल का कहना है कि अमरीका में इस समय चुनाव का माहौल है और ख़तरा है कि इस रिपोर्ट से पूरे मामले पर जितनी रोशनी पड़ेगी उससे ज़्यादा गर्मी पैदा होगी. टेनेट ने कहा उधर इस रिपोर्ट आने के पहले एक समारोह में सीआईए से अलग हो रहे निदेशक जॉर्ज टेनेट ने सीआईए के कर्मियों से कहा है कि इस बात का फ़ैसला जनता करेगी कि सीआईए ने कहाँ अच्छा काम किया और कहाँ उसके काम में कमी रही. अगले रविवार को सीआईए से अलग हो रहे जॉर्ज टेनेट ने अपने विदाई समारोह में कहा कि लोग जानते हैं कि कैसी कठिनाइयाँ सामने थीं. उधर अमरीकी नेतृत्व वाले जाँचकर्ताओं ने इराक़ से कहा है कि उन्हें हथियार बनाने की योजना का तो पता चला है लेकिन उन्हें हथियार नहीं मिले हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||