|
अमरीकी सैनिक के ख़िलाफ़ सुनवाई शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने बग़दाद के निकट अबू ग़रेब जेल में इराक़ियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना कर रही सैनिक लिंडी इंग्लैंड के विरुद्ध मामले की सुनवाई शुरू कर दी है. इस सुनवाई के बाद ही इस बात का फ़ैसला होगा कि प्राइवेट इंग्लैंड के विरुद्ध कोर्ट मार्शल होना चाहिए या नहीं. काले बालों वाली युवा लिंडी इंग्लैंड वही सैनिक हैं जिनकी तस्वीरें अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में सर्वाधिक प्रमुखता से सामने आईं. ये तस्वीरें छपने के बाद दुनिया भर में इसकी कड़ी आलोचना हुई थी और ख़ासतौर पर मुसलमान बहुल देशों में तो इस पर काफ़ी नाराज़ग़ी देखने को मिली. इनमें से कुछ तस्वीरों में वह मुस्कुरा रही हैं और नक़ाब पहने निर्वस्त्र इराक़ी क़ैदियों की ओर संकेत कर रही हैं. एक तस्वीर में लिंडी इंग्लैंड को एक क़ैदी के गले में पड़ा कुत्ते वाला पट्टा पकड़े दिखाया गया था और वह क़ैदी निर्वस्त्र था. इस सुनवाई में प्राइवेट इंग्लैंड वर्दी में पेश हुईं और वह गर्भवती भी हैं. अगर उनके विरुद्ध कोर्ट मार्शल होता है और वह दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 30 साल तक की जेल की सज़ा काटनी पड़ सकती है. लिंडी की मनोदशा के बारे में उनके वकील रिक हरनांडेज़ का कहना है कि वह काफ़ी तनाव में हैं. इस बीच लिंडी के वकीलों और ख़ुद लिंडी का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के तहत ऐसा किया. इस तरह इस सुनवाई के बाद शायद ये स्पष्ट हो पाए कि अमरीकी हिरासत में क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को क्या वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन हासिल था? |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||