|
रनतीसी को ग़ज़ा में दफ़नाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के नेता डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़ रनतीसी के जनाज़े में हज़ारों लोगों की भीड़ जुटी. शनिवार को इसराइल के एक मिसाइल हमले में मारे गए डॉक्टर रनतीसी को रविवार को ग़ज़ा में दफ़नाया गया. उनकी क़ब्र हमास के आध्यात्मिक नेता शेख़ अहमद यासीन की क़ब्र के पास ही बनाई गई. शेख़ अहमद यासीन को भी इसराइल ने एक हवाई हमले में पिछले महीने मार दिया था. शनिवार को ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में डॉक्टर रनतीसी की मौत हो गई थी. जनाज़े में जुटे लोगों ने इसराइल के ख़िलाफ़ नारे लगाए और हवा में गोलियाँ चलाईं. लोगों ने इसराइल से डॉक्टर रनतीसी की मौत का बदला लेने के भी नारे लगाए. इस बीच हमास ने घोषणा की है कि रनतीसी की मौत के बाद उसने अपना नया नेता चुन लिया है लेकिन उनका नाम गुप्त रखा गया है. रनतीसी की हत्या से वहाँ के लोगों में काफ़ी ग़ुस्सा है और हमास ने कहा है कि हमास नेता यह फ़ैसला करने के लिए बैठक कर रहे हैं कि संगठन को फिर से कैसे संगठित किया जाए. निंदा दुनियाभर के कई नेताओं ने इसराइल की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. लेकिन अमरीकी ने इस पर संभल कर प्रतिक्रिया दी है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि इसराइल को ऐसी कार्रवाई के परिणामों के बारे में भी सोचना चाहिए. लेकिन अमरीका ने अपनी यह नीति भी दोहराई कि इसराइल को चरमपंथी हमलों से अपनी रक्षा के लिए हर क़दम उठाने का अधिकार है. रनतीसी के कार पर मिसाइल से हमले की ख़बर के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. रनतीसी के दो सुरक्षा गार्ड तो मौक़े पर ही मारे गए. हमले में बुरी तरह घायल रनतीसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्होंने वहाँ दम तोड़ दिया. रनतीसी की मौत की ख़बर फैलते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. हमास समर्थकों ने हवा में गोलियाँ चलाईं और इसराइल से इस हत्या का बदला लेने की धमकी दी.
एक हमास नेता इस्माइल हानिया ने पत्रकारों से कहा, "आने वाले दिनों में इसराइल को इस हत्या की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगा. हम इसका बदला ज़रूर लेंगे." उन्होंने कहा कि रनतीसी की मौत बेकार नहीं जाएगी. हानिया ने कहा, "हमास में रहते हुए यही हमारी नियति है और फ़लस्तीनी होने के नाते भी हमें शहीद की तरह की मरना है." पिछले महीने ही इसराइल ने इसी तरह के एक हमले में हमास के संस्थापक शेख़ अहमद यासीन को भी मार डाला था. हमास नेताओं ने यह भी कहा कि रनतीसी की हत्या ने उन्हें इसराइल से बदला लेने का जज़्बा और बढ़ा दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||