BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 मार्च, 2004 को 04:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमास प्रमुख यासीन की हमले में मौत
शेख अहमद यासीन
फ़लीस्तीनी नेता अराफ़ात ने शेख़ यासिन को शहीद बताया
हज़ारों नाराज़ फ़लस्तीनियों ने चरमपंथी संगठन हमास के आध्यात्मिक नेता शेख़ यासीन के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया है.

सोमवार की सुबह इसराइली सेना ने एक हमले में मार डाला था.

ग़ज़ा शहर में यह हमला तब हुआ जब शेख़ यासीन एक मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौट रहे थे.

उनकी कार पर एक हेलीकॉप्टर से मिसाइल दागे गए.

इस मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकरों से उनकी मौत की घोषणा की गई.

मस्जिद के बाहर शेख़ यासीन की ख़ून से लथपथ व्हीलचेयर के हिस्से देखे गए.

हमले में शेख़ यासीन और उनके दो अंगरक्षकों समेत सात लोगों मारे गए. हमास नेता के दो बेटों सहित 15 लोग घायल भी हुए.

हमास ने कहा है कि वह अपने नेता की हत्या का बदला लेगा.

इसराइली सेना ने एक बयान जारी कर शेख़ यासीन के मारे जाने की पुष्टि की है. सेना ने कहा है कि शेख़ यासीन इसराइलियों पर हुए कई हमलों के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेवार थे.

विरोध प्रदर्शन

इसराइली कार्रवाई के विरोध में हज़ारों फ़लस्तीनियों ने ग़ज़ा में प्रदर्शन किया है.

फ़लस्तीनी प्रशासन ने हत्या को ख़तरनाक और कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है.

News image
शेख़ यासीन मस्जिद से लौट रहे थे

फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात ने कहा कि शेख़ यासीन शहीद हुए हैं. उन्होंने तीन दिनों के शोक की भी घोषणा की.

इसराइल सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि हमास की आतंकवादी हरकतों के कारण शेख़ यासीन का मारा जाना ज़रूरी था.

अमरीका ने सभी पक्षों से शांति बरतने की अपील की है.

हमास ने अपने नेता की मौत के बाद एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन ने ऐसा कर नर्क के दरवाज़े खोल दिए हैं.

फ़लस्तीनी प्रशासन ने भी एक बयान जारी कर हमले को ख़तरनाक और कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया.

फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री अहमद करई ने कहा कि इस हत्या से अस्थिरता फैलेगी.

उधर इसराइल के विदेश उपमंत्री ज़ीव बोइम ने इसराइल रेडियो को बताया कि हमास ने जो आतंकवादी हमले किए थे उसके बाद शेख़ यासिन का मारा जाना ज़रूरी था.

अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सभी पक्षों से संयम रखने को कहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>