|
इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमला किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने रविवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद ग़ज़ा शहर पर हवाई हमला किया है. दक्षिणी शहर अशडोड में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए थे. फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इसराइली हेलिकॉप्टरों ने रॉकेट दाग़े. अशडोड में हुए आत्मघाती हमले में दो फ़लस्तीनी हमलावर भी मारे गए. इस हमले में 20 लोग घायल भी हो गए हैं. दो फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठनों अल अक़्सा मार्टर्स ब्रिगेड और हमास ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. इस हमले के बाद इसराइल सरकार ने इसराइली और फ़लस्तीनी प्रधानमंत्रियों के बीच होनेवाली बैठक रद्द कर दी है. ये शिखर बैठक मंगलवार को होनी थी. दोनों हमलावर गज़ा पट्टी स्थित जबलिया शरणार्थी शिविर के बताए जा रहे हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष थी. किसी व्यक्ति ने एक समाचार एजेंसी में फ़ोन कर ये बताया है कि ये हमला पिछले बुधवार को जनीन में अल अक़्साक के पाँच सदस्यों की हत्या के विरोध में किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||