|
ग़ज़ा में हिंसा, चार फ़लस्तीनियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पट्टी और इसराइल के बीच की मुख्य सुरक्षा चौकी ईरेज़ पर हिंसा की एक घटना में चार फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं. मरने वालों में दो फ़लस्तीनी पुलिसकर्मी शामिल हैं. ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फ़लस्तीनियों की मौत किसी विस्फोट से हुई है या इसराइली सैनिकों की गोलीबारी से. फ़लस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इसराइली चौकी के पास पहुँचते ही दो जीपों में विस्फोट हुए. दूसरी ओर इसराइलियों का कहना है कि उन्होंने एक जीप पर सवार दो लोगों को तब गोली मार दी जब वे इसराइली सैनिक चौकी की ओर बढ़ते हुए गोलीबारी कर रहे थे. जीप इसराइली सैनिक वाहन के रंग में रंगा हुआ था. मारे गए फ़लस्तीनी पुलिसकर्मियों के बारे में इसराइल ने कहा है कि उनकी मौत फ़लस्तीनी सुरक्षा चौकी के पास दूसरे जीप में हुए विस्फोट में हुई है. हालाँकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार पुलिस वालों की मौत गोली लगने से हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||