|
ग़ज़ा में बस्तियाँ ख़ाली करने की योजना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन का कहना है कि उन्होंने ग़ज़ा पट्टी में मौजूद यहूदी बस्तियों को हटाने के आदेश दिए हैं. अरियल शेरॉन ने 'हारेत्ज़' नाम के एक इसराइली अख़बार को बताया कि वह फ़लस्तीनी क्षेत्रों से ऐसी यहूदी बस्तियाँ हटाने का इरादा रखते हैं जिनसे समस्याएं हो रही हैं. शेरॉन ने अख़बार से कहा, "मैं यह मानकर चल रहा हूँ कि भविष्य में ग़ज़ा में कोई भी यहूदी बस्ती नहीं रहेगी." लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ये बस्तियाँ ग़ज़ा क्षेत्र से कब तक पूरी तरह से हटा दी जाएंगी. अलबत्ता उन्होंने यह ज़रूर कहा कि वह उन बस्तियों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के बारे में जल्दी से जल्दी कोई इंतज़ाम करना चाहते हैं. यरूशलम में मौजूद बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्डस का कहना है कि शेरॉन ने ग़ज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाने का जो संकेत दिया है यह दरअसल इस तरह की पहली योजना है जिसे उन्होंने सार्वजनिक किया है. बड़ी समस्या शेरॉन के हवाले से यह भी कहा गया है कि यहूदी बस्तियों को ख़ाली कराना बहुत जल्दी ख़त्म होने वाली प्रक्रिया नहीं होगी.
शेरॉन ने कहा, "इस प्रक्रिया में क़रीब 7500 की आबादी प्रभावित होगी और हमें सबसे पहले उन लोगों की सहमति लेनी होगी." अमरीकी शांति योजना 'रोडमैप' में यह भी व्यवस्था है कि इसराइल ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट में मौजूद यहूदी बस्तियों को हटाए. अरियल शेरॉन के सत्ता में आने के बाद से ये बस्तियाँ उन फ़लस्तीनी क्षेत्रों में बसा दी गई हैं. शेरॉन ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह शांति योजना पर अमल करने के लिए वचनबद्ध हैं. लेकिन पश्चिमी तट में ऐसी यहूदी बस्तियों को हटाने के क़दम पर प्रधानमंत्री को भारी ग़ुस्से का सामना करना पड़ा है जो ख़ाली पड़ी हैं और वहाँ कोई आदमी नहीं रहता है. ग़ज़ा पट्टी में इस समय 17 यहूदी बस्तियाँ हैं जो क़रीब एक चौथाई हिस्से में फैली हुई हैं. ये बस्तियाँ क़ब्ज़े की ज़मीन पर बनी हुई हैं और अंतरराष्ट्रीय क़ानून की नज़र में वे ग़ैरक़ानूनी हैं. संवाददाताओं का कहना है कि यहूदी बस्तियाँ ख़ाली कराने के इस क़दम का बहुत से यहूदी तगड़ा विरोध करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि वहाँ पर बस्तियाँ बसाना उनका अधिकार है. इसराइल के वामपंथी अख़बार हारेत्ज़ ने शेरॉन के साथ इंटरव्यू के कुछ अंश अपनी वेबसाइट पर छापे हैं और लिखा है कि पूरा इंटरव्यू मंगलवार को प्रकाशित किया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||