|
इसराइली हमले में तीन फ़लस्तीनी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पट्टी में इसराइली हेलिकॉप्टर के मिसाइल हमले में कम से कम तीन फ़लस्तीनी मारे गए हैं और सात लोग घायल हुए हैं. इसराइली अपाचे हेलिकॉप्टरों ने ग़ज़ा शहर से जाबलिया शरणार्थी शिविर की ओर जा रही एक कार को निशाना बनाया. मारे गए लोगों में से एक का नाम अमीन दहदुह बताया गया है जो चरमपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद का सदस्य थे. लेकिन इस बारे में परस्पर विरोधी ख़बरें मिल रही है. इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने इस्लामिक जेहाद के उन चरमपंथियों को निशाना बनाया है जो हमला करने की योजना बना रहे थे. इसराइली कथित फ़लस्तीनी चरमपंथी ठिकाने पर हेलिकॉप्टरों से ऐसे हमले करता रहा है. शनिवार को किए गए ताज़ा हमले में वह कार बिल्कुल तबाह हो गई जिस पर मिसाइल दाग़े गए. पास खड़े सात लोग इस हमले में घायल हुए हैं जिनमें तीन बच्चे भी हैं. दो दिन पहले गुरुवार को एक फ़लस्तीनी बंदूकधारी ने इरेज़ बॉर्डर पर एक इसराइली सैनिक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मारे गए एक व्यक्ति की पहचान तक नहीं हो पा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||