BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2004 को 08:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों की माँग
मध्य पूर्व में एक घायल महिला
मध्य पूर्व में हिंसा जारी है
ब्रितानी संसद की अंतरराष्ट्रीय विकास समिति ने इसराइल पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की माँग की है.

संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स की इस समिति का कहना है कि इसराइल ने फ़लस्तीनी क्षेत्रों ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट में फ़लस्तीनी लोगों पर तरह-तरह की पाबंदियाँ लगा रखी हैं जिससे उनका जीना दूभर हो गया है.

समिति के सदस्य सांसदों का कहना है कि वे इसराइल की सुरक्षा चिंताओं को समझते हैं और आत्मघाती हमलों को भी निंदा करते हैं.

लेकिन पश्चिमी तट में सुरक्षा बाड़ लगाने जैसे क़दमों से फ़लस्तीनी राष्ट्र की स्थापना में रुकावट आ सकती है.

इस समिति के सदस्यों ने इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्रों में छह महीने रहकर लोगों के हालात का जायज़ा लिया.

समिति का कहना है कि इन क्षेत्रों में लोगों का आना-जाना और सामान लाना-ले जाना दूभर हो गया है क्योंकि हर समय या तो कर्फ्यू लगा रहता है या अन्य पाबंदियाँ लगी होती हैं.

समिति का कहना है कि इससे क्षेत्र में आर्थिक बदहाली की आशंका पैदा हो गई है.

सांसदों का कहना है कि पश्चिमी तट और ग़ज़ा पट्टी के कुछ इलाक़ों में तो कुपोषण की हालत बहुत गंभीर हो गई है और साठ से सत्तर प्रतिशत तक लोग बेरोज़गार हो गए हैं.

समिति का कहना है, "इसराइल की सुरक्षा चिंता ग़ौर करते वक़्त भी ऐसा नज़र आता है कि इसराइल जानबूझकर आम फ़लस्तीनी लोगों पर दबाव बनाकर उन्हें झुकाने की रणनीति के तहत काम कर रहा है."

समिति के चेयरमैन कंज़रवेटिव पार्टी के सांसद टोनी बाल्ड्री ने कहा कि इसराइली नीति से फ़लस्तीनियों में हताशा बढ़ रही है और ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं जब आत्मघाती हमलावरों को बहुत आसानी से भर्ती किया जा सकता है.

समिति ने सिफ़ारिश की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसराइल की नीतियों पर पार पाने के लिए आर्थिक प्रतिबंधों की रणनीति से नहीं झिझकना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>