|
अरियल शेरॉन से फिर पूछताछ हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन से भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में गुरूवार को पुलिस ने फिर पूछताछ की है. पुलिस यह जाँच कर रही है कि शेरॉन ने एक इसराइली व्यवसायी को सरकार की तरफ़ कुछ रियायतें दीं और उनके बदले में ख़ुद उन्होंने और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने धन लिया. पुलिस ने शेरॉन से उनके निवास पर ढाई घंटे तक पूछताछ की. समझा जाता है कि शेरॉन से उस टेप के बारे में पूछताछ की जाएगी जिसमें डेविड अप्पेल नाम के उस व्यवसायी के साथ उनकी बातचीत रिकॉर्ड है. अब इसराइल के अटर्नी जनरल को ये तय करना है कि प्रधानमंत्री शेरॉन को मुक़दमे का सामना करना है कि नहीं. अरियल शेरॉन और डेविड अप्पेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. आरोप पुलिस इस पहलू पर भी जाँच कर रही है कि क्या शेरॉन के बेटे के पास भारी संपदा और तेल अवीव के पास एक बड़े इलाक़े को रिहाइशी ज़मीन क़रार देकर ख़रीदने की कोशिश के बीच कोई संबंध तो नहीं है. यह कोशिश प्रधानमंत्री शेरॉन के नाम पर ही की जा रही है. अरियल शेरॉन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने उसी व्यवसायी को ग्रीस में एक पर्यटक स्थल की अनुमति दिलवाने के लिए ग्रीस सरकार से भी सिफ़ारिश की. शेरॉन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने उनकी इस महत्वपूर्ण योजना को भी पीछे धकेल दिया है जिसमें उन्होंने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी से कुछ यहूदी बस्तियाँ हटाने का इरादा जताया था. उनके विरोधियों का आरोप है शेरॉन ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए इस योजना की घोषणा की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||