|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यरुशलम में बस में विस्फोट, दस मरे
इसराइल के यरुशलम में एक बस में हुए विस्फोट में कम से कम दस लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की ख़बरें हैं. घायलों में बहुत से लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. विस्फोट प्रधानमंत्री अरियल शेरोन के घर के पास हुआ है. हालांकि वे उस समय घर पर नहीं थे. पुलिस का कहना है कि यह आत्मघाती हमला था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस विस्फोट से बस के परखच्चे उड़ गए. बीबीसी के संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहना है कि इस विस्फोट के बाद बस में कुछ बचा नहीं दिखता. उनका कहना है कि मारे गए लोगों के शरीर के अंग अभी भी सड़क पर जगह जगह पड़े हुए हैं और उन्हें ढँक दिया गया है. समाचार एजेंसियों का कहना है कि इस हमले के लिए अभी तक किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. बुधवार को ही इसराइली सेना ने फ़लस्तीनी इलाके में जाकर गोलाबारी की थी जिसमें आठ लोग मारे गए थे. इसराइली सेना के सूत्रों का कहना था कि वे किसी हमलावर की तलाश में यह कार्रवाई कर रहे थे. इसराइल पर इससे पहले हमला पिछले महीने तेल अवीव में हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए थे. क़ैदियों की अदला-बदली यरुशलम में हुआ विस्फोट उस समय हुआ है जबकि जर्मनी की मध्यस्थता में इसराइल और लेबनानी छापामार गुट हिज़बुल्ला के क़ैदियों के बीच अदला बदली हो रही है.
यह अदला बदली जर्मनी की मध्यस्थता में हो रही है. इसराइल ने इस बात की पुष्टि की है उन्हें बेरुत से लाए गए तीन इसराइली सैनिकों के शव मिल गए हैं. इन्हें लेबनानी गुरिल्ला गुट हिज़बुल्ला ने बंदी बना लिया था. इसराइल ने अरब के बंदियों को छोड़ने के लिए शर्त रखी थी कि उनके सैनिकों के अवशेष उन्हें मिल जाएँ और एक इसराइली व्यवसायी को रिहा कर दिया जाए. दूसरी ओर जर्मनी के कोलोन शहर में एक दूसरे विमान में अरबों को भरकर लाया गया है. बंदियों की यह अदला बदली कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है और वहाँ पत्रकारों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. उधर इसराइल ने लेबनान की सीमा पर 400 फ़लस्तीनियों को रिहा करना शुरु कर दिया है और 59 लेबनानी चरमपंथियों के शव को सौंपने की कार्रवाई शुरु कर दी है. अदला बदली में लेबनानी चरमपंथी सामिर क़ंतर की रिहाई भी होनी है जो 1979 से इसराइल में बंदी हैं लेकिन इसके बदले हिज़बुल्ला को इसराइली नेवीगेटर रॉन अरड के बारे में सूचनाएँ उपलब्ध करानी होंगी. यरुशलम में हुए विस्फोट के बाद इसराइली अधिकारियों ने बीबीसी से कहा है कि इसके बाद भी क़ैदियों की अदला बदली जारी रहेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||