|
येरुशलम में विस्फोट, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के येरुशलम नगर में एक बम धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए हैं. फ़लस्तीनी संगठन अल-अक़्सा ब्रिगेड ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. रविवार को ये विस्फोट नगर के केंद्रीय इलाक़े में एक बस में हुआ. सुबह का समय होने के कारण 14 नंबर की यह बस यात्रियों से भरी थी. बस जर्मन कॉलोनी नामक इलाक़े से गुजर रही थी. विस्फोट से बस के बीच का हिस्सा उड़ गया. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 अन्य घायल हो गए हैं. आत्मघाती हमला इसराइली पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार विस्फोट में आत्मघाती हमलावर भी मारा गया है. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री अहमद कुरई ने हमले की निंदा की है. इसराइल ने जवाबी कार्रवाई पर विचार के लिए सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब इसराइल ने पश्चिमी तट में अपनी विवादास्पद दीवार का एक हिस्सा हटाना शुरू किया है. हेग में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इस दीवार की वैधानिकता पर सोमवार को सुनवाई शुरू हो रही है. तीन सप्ताह पहले भी येरुशलम में एक बम हमले में 11 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||