|
इसराइली कार्रवाई में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में इसराइली सेना की कार्रवाई में कम से कम पाँच फ़लस्तीनियों की मौत हुई है. मारे गए लोगों में एक हमास नेता शामिल है. इसराइली सेना के सूत्रों ने कहा है कि रविवार तड़के की गई कार्रवाई अबासान गाँव में एक संदिग्ध चरमपंथी को पकड़ने के लिए की गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्रवाई के दौरान दोतरफ़ा गोलीबारी शुरू हो गई. इसराइली और फ़लस्तीनी सूत्रों ने चरमपंथी संगठन हमास के एक स्थानीय नेता के मारे जाने की पुष्टि की है. चिकित्साकर्मियों के अनुसार इसराइली कार्रवाई में चार और लोगों की भी मौत हुई है. इसराइली सेना की एक प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध चरमपंथी अबासान गाँव की ओर भाग रहा था. उसके अनुसार रोकने की कोशिश किए जाने पर संदिग्ध चरमपंथी भागने लगा. उसे गोली मारी गई तो एक विस्फोट हुआ. प्रवक्ता ने कहा, "संभवत: वह अपने शरीर से बम लपेटे हुए था." हालाँकि स्थानीय चिकित्साकर्मियों के अनुसार उस व्यक्ति की मौत किसी विस्फोट से नहीं बल्कि गोली मारे जाने से हुई है. इसराइली सेना की कार्रवाई में बख़्तरबंद गाड़ियों और हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||