|
नए हमास प्रमुख ने कहा बदला लेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के नए नेता ने कहा है कि संगठन के संस्थापक शेख़ अहमद यासीन की हत्या का बदला लिया जाएगा. अब्दुल अज़ीज़ रनतीसी को हमास का नया नेता बनाया गया है. नई ज़िम्मेदारी संभालते हुए रनतीसी ने कहा कि हमास इसराइल के ख़िलाफ़ जहाँ कहीं भी हो, लड़ाई करेगा. उन्होंने कहा कि हमास इसराइल को संघर्ष के सबक सिखाएगा और इसराइल ये जान पाएगा कि सुरक्षा संभव नहीं है. रंतिसि ने कहा है,"हमास का पहला और अगला क़दम वही होगा. हम 1948 से दुर्घटनाओ का सामना कर रहे हैं. इन्होंने हमारी भूमि हथिया ली और अब हमारा नेता मार दिया". सोमवार को एक इसराइली हवाई हमले में शेख़ यासीन की हत्या के बाद रंतिसि ने कहा था कि इसराइल ने नर्क के दरवाज़े खोल दिए हैं. इसराइल की चेतावनी उधर इसराइल ने कहा है कि वह हमास के सभी दूसरे नेताओं को भी अपना निशाना मानकर चल रहा है. इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इसराइल को अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है. मगर साथ ही उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि इसराइल को अपनी कार्रवाई के नतीजों के बारे में भी सोच लेना चाहिए. इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शेख यासीन की हत्या के बारे में एक खुली बहस हो रही है. अल्जीरिया ने इस हत्या की निंदा के बारे में एक बयान जारी करने का प्रस्ताव दिया था मगर अमरीका ने इसे मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद ये बहस हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||